अगर आपके डायरेक्ट मैसेज नहीं जा रहे हैं, तो आपको Clyde से एक एरर मैसेज मिलेगा जो कुछ ऐसा दिखाई देगा:
आपका मैसेज डिलीवर नहीं किया जा सका. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आप और जिनको आपने मैसेज भेजा है वो साथ में सर्वर शेयर नहीं करते या फिर वो सिर्फ़ अपने फ्रेंड्स के ही डायरेक्ट मैसेज को ऐक्सेप्ट करते हैं.
अगर आप किसी को डायरेक्ट मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं, तो इसकी कुछ वजह हो सकती है.
इस एरर की वजह
अगर आप किसी को डायरेक्ट मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं, तो इसकी कुछ वजह हो सकती है. ये कुछ वजह हो सकती हैं:
- आपने जिनको मैसेज भेजा है उनके साथसर्वर शेयर नहीं किया है.
- आपने अपने शेयर किए गए सर्वर परडायरेक्ट मैसेज डिसेबल किया हुआ है.
- आपने अपने शेयर किए गए सर्वर में ज़रूरी मेम्बरशिप स्क्रीनिंग स्टेप्स को पूरा नहीं किया है
- आपने जिनको मैसेज भेजा है वोसिर्फ़ फ्रेंड्स से डायरेक्ट मैसेज ऐक्सेप्ट कर रहे हैं.
- आपने जिनको मैसेज भेजा है उन्होंने आपकोब्लॉक किया हुआ है.