इस आर्टिकल में अनाउंसमेंट्स चैनल सेट अप करने का तरीका बताया गया है. कुछ अन्य सुझाए गए परमिशन सेटिंग्स आर्टिकल में प्राइवेट सर्वर क्रिएट करना और लीडर्स चैनल क्रिएट करना शामिल है.
परमिशन कैसे काम करती हैं, इसके बारे में आप सामान्य ओवरव्यू करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
अगर आप इस बारे में जानना चाहते हैं कि परमिशन हाइरार्की को कैसे बनाया गया है तो यहां क्लिक करें.
अनाउंसमेंट्स चैनल कैसे सेट अप करें
- सर्वर सेटिंग्स मेन्यू में रोल्स टैब पर क्लिक करके नया रोल क्रिएट करें, '+' आइकॉन पर क्लिक करें और उस रोल को "अनाउंसमेंट्स" (या जो भी नाम आप देना चाहें वह) नाम दें.
- सर्वर सेटिंग्स मेन्यू में "मेम्बर्स" टैब पर क्लिक करके, सही मेम्बर्स के आगे दिए '+' पर क्लिक करें और ड्रॉप डाउन मेन्यू से "अनाउंसमेंट्स" सलेक्ट करके सही मेम्बर्स को 'अनाउंसमेंट्स' रोल असाइन करें.
- अपने चैनल लिस्ट में '+' पर क्लिक करके "अनाउंसमेंट्स" टैक्स्ट या चैनल क्रिएट करें.
- अपने चैनल "अनाउंसमेंट्स" को नाम दें और "क्रिएट करें" बटन पर क्लिक करें.
अब आपके पास अपना 'अनाउंसमेंट्स' चैनल है!
- अब, इस चैनल में सिर्फ "अनाउंसमेंट्स" रोल वाले मेम्बर्स को अनाउंसमेंट्स करने की अबिलिटी को लिमिट करने के लिए आपको चैनल परमिशन सेट करने की ज़रूरत होगी. चैनल सेटिंग्स को एक्सेस करने के लिए, चैनल का नाम के आगे दिए कॉग आइकॉन पर क्लिक करें.
- चैनल सेटिंग्स मेन्यू में 'परमिशन' टैब पर क्लिक करें.
- रेड X सलेक्ट करके @everyone रोल पर क्लिक करें और 'मैसेज भेजें' परमिशन को डिनाय करें.
- '+' पर क्लिक करें और 'अनाउंसमेंट्स' रोल सलेक्ट करें.
- इस रोल के लिए, 'अनाउंसमेंट्स' रोल सलेक्ट करके चैनल परमिशन एडिट करें. इस रोल के लिए, ग्रीन चेक मार्क सलेक्ट करके मैसेज भेजना इनेबल करें.
अब, इस चैनल में सिर्फ 'अनाउंसमेंट्स' रोल वाले लोग ही मैसेज भेज पाएंगें. इस चैनल के लिए बाकि सभी को सिर्फ रीड-ओनली का एक्सेस होगा.