यह हेल्पडेस्क आर्टिकल Discord परमिशन हाइरार्की की जानकारी देता है.
परमिशन सिस्टम के सामान्य ओवरव्यू के लिए और इन सेटिंग्स को कहां से एक्सेस कर सकते हैं, इसके निर्देश के लिए यहां क्लिक करें.
आप नीचे दी गई पोपुलर परमिशन सेटिंग्स के लिए स्टेप-बाय-स्टेप निर्देश भी देख सकते हैं:
- मैं प्राइवेट सर्वर कैसे सेट अप करूं?
- मैं लीडर्स चैनल कैसे सेट अप करूं?
- मैं अनाउंसमेंट्स चैनल सेट अप कैसे करूं?
सर्वर परमिशन
किसी व्यक्ति की सर्वर वाइड परमिशन्स को तय करने के लिए @everyone को अलाओ करने के साथ उस व्यक्ति को असाइन किए गए रोल्स के लिए सभी अलाओ को ऐड किया जाता है.
चैनल परमिशन
बेस के तौर पर चैनल परमिशन, सर्वर परमिशन के साथ स्टार्ट होता है. इसके बाद हाइरार्की इस तरह की होती है:
- चैनल पर @everyone डिनाय अप्लाई करें
- चैनल पर @everyone अलाओ अप्लाई करें
- मेम्बर्स के रोल्स के सभी डिनाय को जोड़े और उन्हें एक बार में अप्लाई करें
- मेम्बर्स के रोल्स के सभी अलाओ को जोड़े और उन्हें एक बार में अप्लाई करें
- खास मेम्बर के लिए डिनाय अप्लाई करें, अगर वो मौजूद है
- खास मेम्बर के लिए अलाओ अप्लाई करें, अगर वो मौजूद है